जम्मू: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 15 वर्षीय लेखिका की किताब का विमोचन किया

एक कार्यक्रम में लारान्या को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने 13 वर्ष की आयु में पुस्तक लिखना शुरू करने तथा जीवन और ब्रह्मांड से जुड़े गहरे प्रश्नों की खोज करने के उनके प्रयास की प्रशंसा की।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 15 वर्षीय लारन्या आर कुमार द्वारा लिखित पुस्तक द लैंड ऑफ सोल्स - ए टेल ऑफ एडवेंचर एंड डिस्कवरी का विमोचन किया।
बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में लारान्या को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने 13 वर्ष की आयु में पुस्तक लिखना शुरू करने तथा जीवन और ब्रह्मांड से जुड़े गहरे प्रश्नों की खोज करने के उनके प्रयास की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, लारान्या ने कल्पना को एक सशक्त कहानी में बदल दिया और वह हासिल किया जो उनकी उम्र में कई लोग नहीं कर पाते। अब्दुल्ला ने लारान्या के कार्य को सभी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी बताया तथा उनके अनुशासन एवं रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा, मैं लारान्या की अगली किताबों का इंतजार कर रहा हूं और आशा करता हूं कि उनकी कहानी अधिक युवाओं को पढ़ने और लिखने के लिए प्रेरित करेगी।
अन्य न्यूज़












