Jammu-Kashmir: सेना प्रमुख ने सुंदरबनी में चौकियों का किया दौरा, सुरक्षा हालात का लिया जायजा

Army Chief
ANI
अंकित सिंह । May 30 2025 6:30PM

सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए, सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना की और सभी रैंकों की उनकी व्यावसायिकता, समर्पण और दृढ़ता के लिए सराहना की।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में अग्रिम इलाकों और चौकियों का दौरा किया और क्षेत्र में इकाइयों और संरचनाओं की परिचालन तत्परता का आकलन किया। इस दौरे के दौरान, सेना प्रमुख को फॉर्मेशन कमांडरों द्वारा मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और नियंत्रण रेखा पर परिचालन गतिशीलता के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उन्हें वर्तमान रणनीतिक माहौल का व्यापक अवलोकन मिला। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan पर भयंकर हमला, BLA ने वीडियो शेयर कर क्या बड़ा दावा कर दिया?

सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए, सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना की और सभी रैंकों की उनकी व्यावसायिकता, समर्पण और दृढ़ता के लिए सराहना की। उन्होंने लगातार विकसित हो रहे सुरक्षा परिदृश्य के प्रति चुस्त और उत्तरदायी बने रहने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया, निरंतर सतर्कता, परिचालन तैयारियों और संस्थागत लचीलेपन की आवश्यकता को दोहराया।

इसे भी पढ़ें: China Big Plan on Balochistan: बलूचिस्तान में पहली बार लड़ने पहुंचा चीन, भारत के लिए क्यों चिंता की बात?

वहीं, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को व्हाइट नाइट कोर का दौरा किया और सीमा पर तैनात जवानों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सैनिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करते हुए जनरल द्विवेदी ने सीमा पर उभरती सुरक्षा चुनौतियों को लेकर भी सतर्क बने रहने पर जोर दिया। अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़