Amarnath Yatra के लिए तैयारियां हुई शुरू, अप्रैल तक मार्गों से बर्फ हटाने के आदेश जारी

amarnath
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 12वीं उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ए.के. मेहता ने दोनों मार्गों पर आपदा संभावित क्षेत्रों को चिह्नित करने की जरूरत का जिक्र किया। अमरनाथ यात्रा आमतौर पर जून या जुलाई में अनंतनाग जिले में शुरू होती है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारी के तहत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने वाले दोनों मार्गों से अप्रैल तक बर्फ हटाने का निर्देश दिया है। अमरनाथ यात्रा आमतौर पर जून या जुलाई में अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम पारंपरिक मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर छोटे मार्ग बालटाल से शुरू होती है, जो निर्बाध रास्ता और मौसम की स्थिति पर निर्भर करती है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यहां श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 12वीं उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ए.के. मेहता ने दोनों मार्गों पर आपदा संभावित क्षेत्रों को चिह्नित करने की जरूरत का जिक्र किया। प्रवक्ता ने बताया कि बीआरओ को अप्रैल खत्म होने से पहले चंदनवाड़ी और बालटाल के दोनों सिरों से सड़कों से बर्फ हटाने का निर्देश दिया गया है ताकि विभिन्न विभाग अपनी गतिविधियां सुगमता से कर सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़