क्या आतंकी संगठन में शामिल हो गया J&K पुलिसकर्मी का बेटा ? परिवार ने की वीडियो साझा कर वापस लौटने की अपील

Jammu Kashmir
प्रतिरूप फोटो

जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद अशरफ अपने बेटे कैसर अहमद डार को बचाने के लिए सुराग ढूंढ रहे हैं। मोहम्मद अशरफ का 17 वर्षीय बेटा 12वीं के नतीजे सामने आने से चार दिन पहले लापता हो गया था। कैसर अहमद डार को 12वीं के बोर्ड इंतेहान में 88 फीसदी अंक हासिल हुए हैं।

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान अपने किशोर बेटे को तलाश रहा है, जिसके आतंकवादी संगठन में शामिल होने का संदेश है। पुलवामा जिले के सुदूर गांव में रहने वाले पुलिसकर्मी मोहम्मद अशरफ पिछले एक सप्ताह से सो नहीं पा रहे हैं और उन्हें अपने बेटे की चिंता है।

इसे भी पढ़ें: 'मैंने संसद में प्रेस की आजादी का उठाया मुद्दा', शशि थरूर बोले- पत्रकारों को अपना काम करने दें सरकार  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद अशरफ अपने बेटे कैसर अहमद डार को बचाने के लिए सुराग ढूंढ रहे हैं। मोहम्मद अशरफ का 17 वर्षीय बेटा 12वीं के नतीजे सामने आने से चार दिन पहले लापता हो गया था। कैसर अहमद डार को 12वीं के बोर्ड इंतेहान में 88 फीसदी अंक हासिल हुए हैं।

कैसर की मां नसीमा बेगम अपने दो मंजिला मकाने में अपने बेटे की सफलता का जश्न मनाने के लिए मिठाइयों के साथ उसका इंतजार कर रही हैं। लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है, जश्न मातम में तब्दील होता जा रहा है। नसीमा बेगम का कहना है कि उनका बेटा कैसर सेना में शामिल होकर मेजर बनना चाहता था। लेकिन उसे एक अंधेरे रास्ते की ओर धकेल दिया गया। कैसर चुपचाप अपने घर से निकल गया और अपना फोन बंद करके गायब हो गया। 

इसे भी पढ़ें: J&K के बांदीपोरा में पुलिस और BSF की संयुक्त पार्टी पर ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, अन्य 4 जख्मी 

नसीमा बेगम ने कहा कि उनका बेटा हमेशा उनसे कहता था कि वह सेना में मेजर बनना चाहता है लेकिन मैं चाहती थी कि वह डॉक्टर बने। दरअसल, कश्मीर घाटी में कई प्रभावशाली युवा आतंकवाद का शिकार हुए हैं। मोहम्मद अशरफ के परिवार ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बेटे से वापस लौटने की गुहार लगाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़