Jammu-Kashmir का लिथियम भंडार ‘लूटा’ जाएगा, महबूबा मुफ़्ती ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा सरकार कंपनियों को ‘उपहार’ में दे देगी

Mehbooba
प्रतिरूप फोटो
ANI

महबूबा मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, अब जम्मू कश्मीर के लिथियम भंडार को भी लूटा जा रहा है और संदिग्ध कंपनियों को उपहार में दिया जा रहा है, जो इस अवैध आय का एक हिस्सा सत्तारूढ़ पार्टी को पार्टी फंड के रूप में दान करेंगे।

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में लिथियम भंडार उन कंपनियों को उपहार में दे दिया जाएगा जो बाद में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को अवैध आय का एक हिस्सा दान करेंगी। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मीडिया की एक खबर पर प्रतिक्रिया दे रही थीं जिसमें कहा गया था कि सरकार जम्मू कश्मीर में लिथियम ब्लॉक की फिर से नीलामी करेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार का आरोप खोखला, Jairam Ramesh ने कहा- ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट, 272 का आंकड़ा करेंगे पार

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, अब जम्मू कश्मीर के लिथियम भंडार को भी लूटा जा रहा है और संदिग्ध कंपनियों को उपहार में दिया जा रहा है, जो इस अवैध आय का एक हिस्सा सत्तारूढ़ पार्टी को पार्टी फंड के रूप में दान करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने यह भी कहा कि भाजपा और पूंजीपतियों के बीच सांठगांठ से पता चलता है कि केंद्र संविधान की छठी अनुसूची के तहत शामिल करने की लद्दाखी लोगों की वैध मांगों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: Samajwadi Party उम्मीदवार Dharmendra Yadav के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का है आरोप

उन्होंने कहा, अब जब भाजपा और पूंजीपतियों के बीच सांठगांठ उजागर हो गई है, तो यह सही स्पष्टीकरण मिलता है कि भारत सरकार लद्दाखियों की वैध मांगों को क्यों नजरअंदाज कर रही है। सोनम वांगचुक की खराब सेहत संबंधी परेशान करने वाले वीडियो भी जरा सहानुभूति या चिंता उत्पन्न नहीं करते। वांगचुक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा उपायों के समर्थन में भूख हड़ताल पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़