Jammu kashmir: मुठभेड़ में जैश का एक आतंकी ढेर, 3 आतंकियों की तलाश जारी

encounter
ANI
अंकित सिंह । Jun 26 2025 6:50PM

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन बिहाली के नाम से एक संयुक्त अभियान शुरू किया है, जो सुबह से ही जारी है।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना की 16 कोर ने कहा कि उसने ऑपरेशन बिहाली के तहत गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है। सेना ने एक्स पर कहा, "ऑपरेशन बिहाली अपडेट बसंतगढ़ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी संयुक्त अभियान में अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।"

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पंजीकरण में आई 10 प्रतिशत की गिरावट, LG Manoj Sinha बोले- सुरक्षा के किए जा रहे पूरा इंतजाम

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन बिहाली के नाम से एक संयुक्त अभियान शुरू किया है, जो सुबह से ही जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के खिलाफ खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन बिहाली शुरू किया गया था, जिनकी पिछले एक साल से तलाश की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: Udhampur Terrorist Encounter | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं को बताया, ‘‘आतंकवादियों का सुबह करीब साढ़े आठ बजे पता चला...माना जा रहा है कि उनकी संख्या चार है और हम इस समूह को पिछले एक साल से ढूंढ रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि कोहरा होने के बावजूद तलाश अभियान जारी है और मौसम में सुधार होने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि जिन आतंकवादियों को घेरा गया है, वे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं और सेना के पैरा कमांडो की अगुवाई में संयुक्त तलाश दल ने करूर नाला के पास उन्हें छिपे हुए पाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़