कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए 2,500 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए 2,500 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग के 769 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 1,743 केंद्रों समेत कुल 2,512 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि कश्मीर संभाग के 755 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 93 मतदान केंद्रों समेत कुल 848 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर ग्राम पंचायत चुनावों में 35096 उम्मीदवार, 58.12 लाख मतदाता
The polling for the 5th phase of panchayat elections began in Jammu and Kashmir on Thursday. The polling, which commenced at 8 am, will conclude at 2 pm.
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2018
Read @ANI Story| https://t.co/hUzw4rimEW pic.twitter.com/dBzkQXx2DP
इस चरण में 118 सरपंच और 1,046 पंच निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि 309 सरपंच पदों और 1,534 पंच पदों के लिए कुल 4,763 उम्मीदवार मैदान में हैं। सरपंच सीटों के लिए 4,04,283 मतदाता वोट डालेंगे जबकि पंच सीटों के लिए 2,70295 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 फीसदी मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 फीसदी मतदान हुआ था।
अन्य न्यूज़