Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी गिरफ्तार

Arrest canva pro
canva pro
अंकित सिंह । May 16 2025 4:46PM

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुजामिल अहमद, इश्फाक पंडित (दोनों अगलार पट्टन के निवासी) और मुनीर अहमद निवासी मीरीपोरा बीरवाह के रूप में हुई है। गिरफ्तारियां मगाम के कावूसा नरबल इलाके से की गईं।

आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जारी प्रयासों में, बडगाम पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुजामिल अहमद, इश्फाक पंडित (दोनों अगलार पट्टन के निवासी) और मुनीर अहमद निवासी मीरीपोरा बीरवाह के रूप में हुई है। गिरफ्तारियां मगाम के कावूसा नरबल इलाके से की गईं। उनकी गिरफ्तारी पर, उनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को दी मदद पर सोचे IMF... भुज एयरबेस से बोले राजनाथ, टेरर फंडिंग में जाएगा पाकिस्तान को मिला लोन

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मगाम में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले आज वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में 48 घंटों के भीतर दो अलग-अलग अभियानों में छह आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया। इनमें से एक आतंकवादी मार्च में केंद्र शासित प्रदेश में एक सरपंच की हत्या में शामिल था।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे... जब भुज में पाकिस्तान के खिलाफ राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने संवाददाताओं से कहा, "आतंकवादी जहां कहीं भी छिपे हों, हम उन्हें ढूंढ़ लेंगे और उन्हें मार गिराएंगे।" उन्होंने कहा कि सेना को 12 मई को केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि अगली सुबह कुछ हलचल देखने पर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी लेकिन उन्होंने जवाब में गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जल्द ही खतरे को बेअसर कर दिया। त्राल में दूसरा ऑपरेशन सीमावर्ती गांव में चलाया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़