भारी भू-स्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

[email protected] । Feb 28 2017 4:37PM

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बारिश के कारण हुए भारी भू-स्खलन की वजह से जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बनिहाल। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बारिश के कारण हुए भारी भू-स्खलन की वजह से जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने आज कहा, ‘‘रामबन जिले के मेहर में सोमवार देर रात राजमार्ग पर भारी भू-स्खलन हुआ। इसकी वजह से राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई।’’

उन्होंने कहा कि हाईवे का पूरा इलाका ही भारी चट्टानों और मलबे के नीचे आ गया। उनके मुताबिक इसे साफ करने में कम से कम एक दिन लगेगा। यातायात पुलिस के अधिकारी ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मचारियों और मशीनों ने हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भू-स्खलन की वजह से आज राजमार्ग पर न तो जम्मू और न ही श्रीनगर की तरफ से गाड़ियों की कोई आवाजाही होगी। ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। खबरों के मुताबिक इस यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर पांच सौ से ज्यादा गाड़ियां फंसी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़