जनार्दन द्विवेदी बोले, राहुल गांधी अब भी तकनीकी रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष

janardan-dwivedi-said-technically-still-rahul-gandhi-is-the-congress-president
अंकित सिंह । Jul 9 2019 3:00PM

जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि नये कांग्रेस अध्यक्ष के चयन पर अनौपचारिक चर्चा कर रहे पैनल की विश्वसनीयता और अधिक होती है यदि उसका गठन औपचारिक रूप से किया जाता।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी अब भी तकनीकी रूप से कांग्रेस अध्यक्ष हैं, उन्हें अपने उत्तराधिकारी के नाम का सुझाव करने के लिए समिति का गठन करना चाहिए। द्विवेदी ने इस्तीफा देने के लिए राहुल गांधी की सराहना की और कहा कि कांग्रेस के दूसरे नेताओं को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये कांग्रेस अध्यक्ष के चयन पर अनौपचारिक चर्चा कर रहे पैनल की विश्वसनीयता और अधिक होती है यदि उसका गठन औपचारिक रूप से किया जाता। 

इससे पहले राहुल गांधी के इस्तीफे की औपचारिक घोषणा के बाद कांग्रेस सूत्रों ने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की ओर से त्यागपत्र स्वीकार करने और नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक गांधी इस पद पर बने रहेंगे। कल ही कर्ण सिंह ने मांग कि की बिना किसी देरी के, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक बुलाई जाए और आवश्यक निर्णय लिए जाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़