एसडीएमसी ने स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए जसबीर जस्सी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Swacch Bharat Abhiyan
प्रतिरूप फोटो

एसडीएमसी के बयान के अनुसार एसडीएमसी ने महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने के वास्ते स्वच्छ भारत मिशन के लिए पांच ब्रांड एंबेसडरों की पहचान की है जिनमें जस्सी और रूबी माखीजा भी चुने गये हैं।

नयी दिल्ली| दक्षिण दिल्ली नगर निगम अगले स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में निकाय की रैकिंग बेहतर करने की अपनी योजना के तहत पंजाबी गायक जसबीर जस्सी को अपने साथ लेकर आयी है।

निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने स्वच्छता सर्वेक्षण, 2022 में निकाय की रैकिंग सुधारने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सामान्य रही, पराली जलाने का नगण्य प्रभाव रहा

निगम ने एक बयान में कहा कि बैठक में संशोधित प्लास्टिक प्रबंधन नियमावली, 2021 को लागू करने समेत कई फैसले किये गये और यह तय किया गया कि 120 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक पर पूर्ण रोक लगा दी जाए।

बयान के अनुसार एसडीएमसी ने महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने के वास्ते स्वच्छ भारत मिशन के लिए पांच ब्रांड एंबेसडरों की पहचान की है जिनमें जस्सी और रूबी माखीजा भी चुने गये हैं।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपने आईटी नियम का बचाव किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़