चीन-भारत गतिरोध: जावड़ेकर ने कहा, लोग समझ गए हैं कि यह अलग भारत है

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14, 2020 9:21PM
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक के बाद इस मुद्दे पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जहां तक चीन की बात है भारत ने सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और लोग समझ चुके हैं कि यह 2014 के बाद का भारत है और नया एवं अलग भारत है।
नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ लगती सीमा पर देश की बढ़ी सतर्कता ने दिखा दिया है कि 2014 के बाद यह नया एवं अलग भारत है। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पांच महीने से जारी गतिरोध के बीच सरकार का यह बयान आया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक के बाद इस मुद्दे पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जहां तक चीन की बात है भारत ने सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और लोग समझ चुके हैं कि यह 2014 के बाद का भारत है और नया एवं अलग भारत है।’’
यह पूछने पर कि क्या बैठक में चीन के साथ स्थिति पर भी चर्चा हुई तो उन्होंने इससे इंकार किया। अर्थव्यवस्था एवं गिरते जीडीपी पर एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘जैसा कि हम जानते हैं भारतीय अर्थव्यवस्था में सभी मानकों पर काफी सुधार हुआ है और यह कोविड पूर्व की स्थिति में लौट रहा है।’’ सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य एवं कूटनीतिक स्तर पर वार्ता चल रही है।#CabinetBriefing https://t.co/m6pR2aMXzE
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 14, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़