जद (यू) के सांसदों ने जाति आधारित गणना की मांग पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

JDU MPs

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसदों ने जाति आधारित गणना की मांग को लेकर अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की।

नयी दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसदों ने जाति आधारित गणना की मांग को लेकर अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के लिए कांग्रेस की राह कितनी आसान ? क्या जी-23 के नेता कर पाएंगे स्वीकार ?

सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी जद (यू) ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था। पार्टी ने जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने से संबंधित कानूनों को लागू करने जैसे कदमों के खिलाफ भी बात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़