झारखंड सरकार राज्य के नौ खनिज ब्लॉकों की नीलामी करेगी

Jharkhand Government

विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया खान मंत्रालय भारत सरकार से अधिसूचित मिनरल्स (एविडेंस ऑफ मिनरल्स कंटेंट्स) रूल्स, 2015 यथा संशोधित 2021 तथा मिनरल (ऑक्शन)रूल्स 2015 यथा संशोधित 2021 के तहत की जा रही है।

रांची|  केन्द्र सरकार के नियमों के अनुरुप झारखंड सरकार राज्य के कुल नौ खनिज ब्लॉकों की नीलामी करेगी जिसके लिए निविदा निकाली गयी है। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के कुल नौ खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी।

झारखंड के भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग ने खनिजों की नीलामी में भाग लेने हेतु विभिन्न समाचार पत्रों एवं ‘एमएसटीसी’ के पोर्टल के साथ विभागीय पोर्टल पर निविदा निकाली है। भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियम एवं प्रावधानों के तहत खनिज धारित क्षेत्रों का खनिज ब्लॉक तैयार करते हुए उनकी नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया खान मंत्रालय भारत सरकार से अधिसूचित मिनरल्स (एविडेंस ऑफ मिनरल्स कंटेंट्स) रूल्स, 2015 यथा संशोधित 2021 तथा मिनरल (ऑक्शन)रूल्स 2015 यथा संशोधित 2021 के तहत की जा रही है।

विज्ञप्ति में रेवा रातू ग्रेफाइट खनिज ब्लॉक, पलामू, चीरोपाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, लोहरदगा एवं गुमला, चूरी लाइमस्टोन खनिज ब्लॉक, रांची, लोधापाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, गुमला, हरिहरपुर लेम बीचा लाइम स्टोन खनिज ब्लाक-1, रामगढ़, हरिहरपुर लेम बीचा इंस्टॉल खनिज ब्लाक -2, रामगढ़, मेरालगड़ा लौह अयस्क ब्लॉक, पश्चिमी सिंहभूम, घाटकुरी लौह अयस्क ब्लॉक-1, पश्चिमी सिंहभूम और घाटकुरी लौह अयस्क खनिज ब्लॉक-2, पश्चिमी सिंहभूम खानों के नीलामी की बात कही गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़