झारखंड में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1137 नये मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1137 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 35,813 लोगों के संक्रमित की पुष्टि हुई है।
रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 390 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1137 नये मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वायरस से 12 और मौतें, 1137 नये संक्रमित
राज्य में अभी तक कुल 35,813 लोगों के संक्रमित की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 24,258 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। 11,165 मरीजों का उपचार जारी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
