झारखंड : मूर्ति विसर्जन के दौरान दामोदर नदी में दो युवक बहे, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों भाई करागली कॉलोनी स्थित अपने मामा के घर विश्वकर्मा पूजा के लिए आए थे। शुक्रवार सुबह दोनों भाई प्रतिमा विसर्जन के लिए जलशोधन संयंत्र के पास दामोदर नदी पहुंचे।

झारखंड के बोकारो जिले में विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिहार निवासी दो भाई दामोदर नदी की तेज धारा में बह गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, नदी में बहे दोनों युवकों की पहचान जहानाबाद जिले के निवासी राकेश कुमार (22) और अंकित कुमार (18) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों भाई करागली कॉलोनी स्थित अपने मामा के घर विश्वकर्मा पूजा के लिए आए थे। शुक्रवार सुबह दोनों भाई प्रतिमा विसर्जन के लिए जलशोधन संयंत्र के पास दामोदर नदी पहुंचे।’’

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान नदी की तेज धारा में दोनों बह गए। उन्होंने बताया कि दोनों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद उनके शव बरामद नहीं हो सके हैं। गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़