26 साल से शहीदों का इतिहास सहेज रहे Jitendra Rathore, अब 'शहीद हॉल' का है सपना, पीएम मोदी ने किया सलाम

राजस्थान के सुरक्षा गार्ड जितेंद्र सिंह राठौर को प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में शहीदों का इतिहास संकलित करने के उनके अद्वितीय कार्य के लिए सराहा है। राठौर पिछले 26 सालों से प्रथम विश्व युद्ध से लेकर आज तक के हजारों सैनिकों के बलिदानों का विस्तृत रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं, जो देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण है। उनका सपना है कि वे एक 'शहीद हॉल' बनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में एक सुरक्षा गार्ड, जितेंद्र सिंह राठौर की सराहना की। राठौर पिछले कई सालों से उन सभी सैनिकों की जानकारी जुटा रहे हैं, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जितेंद्र सिंह राठौर ने प्रथम विश्व युद्ध से लेकर आज तक कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान गंवाने वाले हजारों सैनिकों का एक विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया है। उन्होंने राठौर के इस प्रयास को देशभक्ति और समर्पण का अद्भुत उदाहरण बताया।
इसे भी पढ़ें: Mohammed Azharuddin तेलंगाना विधान परिषद के लिए मनोनीत, Congress नेताओं का जताया आभार
'शहीद हॉल' बनाने का है सपना
राजस्थान के भरतपुर से आने वाले जितेंद्र सिंह राठौर ने अपने इस अनूठे संकलन के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 26 सालों से देशभक्ति के पथ पर चलते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि मेरी आवाज़ देश के प्रधानमंत्री तक पहुंच गई है।'
राठौर ने अपनी सबसे बड़ी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक 'शहीद हॉल' बनाना चाहते हैं, जहां वह अपने द्वारा संकलित किए गए सभी रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से रख सकें। उनका यह प्रयास न केवल शहीदों को सम्मान देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी उनके बलिदानों से परिचित कराएगा।
#WATCH | Jitendra Singh Rathore gives details on his compilation; says, "I hail from Bharatpur, Rajasthan...I feel happy to be working on the path of patriotism for the last 26 years...My voice has reached the PM of the country. I am happy...I want to build a 'Shaheed Hall' where… https://t.co/X2BR6VZaKR pic.twitter.com/ENFjrU345E
— ANI (@ANI) August 31, 2025
अन्य न्यूज़











