Haryana । JJP विधायक सिहाग ने BJP के रणजीत चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की

Jogiram Sihag
प्रतिरूप फोटो
facebook

सिहाग ने कहा कि देश हित पार्टी से बढ़कर है और वह देश को विकास के पथ पर ले जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रभावित हैं। हिसार जिले के बरवाला से जजपा विधायक सिहाग ने रणजीत सिंह चौटाला को अपना समर्थन देते हुए कहा कि उन्होंने यह निर्णय समर्थकों के साथ मिलकर लिया है।

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी (जजपा) विधायक जोगी राम सिहाग ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा की हिसार सीट से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन देने की शुक्रवार को घोषणा की। सिहाग ने कहा कि देश हित पार्टी से बढ़कर है और वह देश को विकास के पथ पर ले जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रभावित हैं। 

हिसार जिले के बरवाला से जजपा विधायक सिहाग ने रणजीत सिंह चौटाला को अपना समर्थन देते हुए कहा कि उन्होंने यह निर्णय समर्थकों के साथ मिलकर लिया है। सिहाग ने बाद में बताया, ‘‘यह सिर्फ मेरा फैसला नहीं है। सभा में मौजूद सभी लोगों ने फैसला किया कि राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है और पार्टी बाद में आती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़