आरएसएस की जोधपुर बैठक: सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता पर होगा चिंतन, नड्डा भी रहेंगे मौजूद

RSS
ANI
अंकित सिंह । Sep 5 2025 2:01PM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुक्रवार से जोधपुर में शुरू हो रही है, जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और 320 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रस्ताव पारित करने के बजाय सहयोगी संगठनों के बीच मजबूत सहयोग बढ़ाना और राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके सहयोगी संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुक्रवार से राजस्थान के जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे और इसमें 32 संबद्ध संगठनों के लगभग 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी आरएसएस की बैठक में शामिल होंगे। आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार, इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रस्ताव पारित करने या औपचारिक निर्णय लेने के बजाय, भाग लेने वाले समूहों के बीच मज़बूत सहयोग को बढ़ावा देना है।

इसे भी पढ़ें: MP में आदिवासियों पर सियासतः कांग्रेस नेता सिंघार के 'हिंदू नहीं' वाले बयान से गरमाई राजनीति

आंबेकर ने कहा कि यह मंच निर्णय लेने के लिए नहीं है क्योंकि प्रत्येक संगठन का अपना कार्यकारी निकाय होता है। उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी संगठनों के प्रतिनिधि राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और सामाजिक परिप्रेक्ष्य से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने जमीनी अनुभवों के आधार पर देश की वर्तमान स्थिति का आकलन भी प्रस्तुत करेंगे और पंजाब, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर जैसे राज्यों के क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस बीच, भाजपा अध्यक्ष नड्डा बैठक में भाग लेने के लिए आज शाम जोधपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नड्डा की अगवानी के लिए जोधपुर हवाई अड्डे पर एक संक्षिप्त दौरे पर पहुँचे और वहीं से जयपुर लौट गए। आरएसएस प्रमुख भागवत बैठक के लिए सोमवार को जोधपुर पहुँचे थे। आरएसएस की बैठक में पाँच व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श होगा: सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना, परिवार संस्था को मज़बूत करना, पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, क्षेत्रीय पहचान को मान्यता देना।

All the updates here:

अन्य न्यूज़