भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

corona vaccine
अंकित सिंह । Aug 7 2021 1:50PM

भारत में वर्तमान में कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है। यह तीनों वैक्सीन डबल डोज वाली है और लोगों को दो डोज लेनी पड़ रही है।

जॉनसन और जॉनसन की एक डोज वाली कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत के पास 5 EUA टीके वैक्सीन उपलब्ध हैं। अब हमारे देश को कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में और मजबूती मिलेगी।

आपको बता दें कि जॉनसन और जॉनसन की वैक्सीन सिंगल डोज वाली है। मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में कोरोना की चौथी वैक्सीन होगी। भारत में वर्तमान में कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है। यह तीनों वैक्सीन डबल डोज वाली है और लोगों को दो डोज लेनी पड़ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़