पत्रकार ने अदाणी एंटरप्राइजेज के खिलाफ अपमानजनक सामग्री के प्रकाशन पर रोक के आदेश को चुनौती दी

court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

ठाकुरता ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि छह सितंबर के आदेश के खिलाफ अपील दायर की गई है। मामले से परिचित एक व्यक्ति ने बताया, इस मामले की सुनवाई कल (बुधवार) होने की संभावना है।

पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता ने दिल्ली जिला अदालत में एक दीवानी अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें उन्हें अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के खिलाफ कथित रूप से असत्यापित और अपमानजनक सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करने से रोक दिया गया है।

ठाकुरता ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि छह सितंबर के आदेश के खिलाफ अपील दायर की गई है। मामले से परिचित एक व्यक्ति ने बताया, इस मामले की सुनवाई कल (बुधवार) होने की संभावना है।

इससे पहले दीवानी मामलों के एक न्यायधीश ने एईएल द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को एक निर्धारित अवधि के भीतर वेबसाइट, लेखों और सोशल मीडिया पोस्ट सहित विभिन्न मंचों पर पहले से प्रकाशित विवादास्पद सामग्री को हटाने का निर्देश दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़