Prabhasakshi NewsRoom। जेपी नड्डा का आरोप, DMK और भ्रष्टाचार दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू

JP Nadda
अंकित सिंह । Nov 25 2021 10:52AM

कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा जेपी नड्डा ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी और भ्रष्टाचार दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने वंशवादी शासन के लिये भी पार्टी की आलोचना की।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ डीएमके पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने डीएमके पर तमिलनाडु के सांस्कृतिक मूल्यों को कुचलने का भी आरोप लगा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह बड़ी चुनौती है और इसका जबाब सिर्फ भाजपा दे सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह एक परिवारिक पार्टी बनकर रह गई है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिया था शगुन का लिफाफा, मोदी जी ने लागू किया वन रैंक वन पेंशन योजना: जेपी नड्डा

कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा जेपी नड्डा ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी और भ्रष्टाचार दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने वंशवादी शासन के लिये भी पार्टी की आलोचना की। नड्डा ने केंद्र में भाजपा नीत राजग और तमिलनाडु की सरकारों की तुलना करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ सरकार भ्रष्टाचार, कुशासन, भाई-भतीजावाद और पक्षपात भरी हुई है जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री जनधन योजना, ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन, विभिन्न सड़क परियोजनाओं, मुफ्त गैस कनेक्शन और किसानों के लिए सहायता जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यहां के गरीबों और महिलाओं की सेवा करने के लिए उत्सुक हैं। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी पार्टियां प्रजातंत्र में नहीं, परिवार तंत्र में विश्वास करती हैं : जेपी नड्डा

उन्होंने आरोप लगाया, जब हम तमिलनाडु की बात करते हैं तो मैं कह सकता हूं कि यह सरकार भ्रष्टाचार से भरी है। द्रमुक और भ्रष्टाचार, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में भाजपा के चार कार्यालयों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, यह एक वंशवादी शासन है, यह एक पारिवारिक नियम है। आप द्रमुक में कल्पना नहीं कर सकते कि परिवार के अलावा कोई और आकर नेतृत्व दे सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़