'उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए 20 नामों पर हुई थी चर्चा', नड्डा बोले- भाजपा ने सभी के लिए किया काम

jp nadda
ANI
अंकित सिंह । Jul 20 2022 10:49PM

नड्डा ने कहा कि BJP की संसदीय दल की 4-5 दिन पहले बैठक हुई थी। उसमें हमें उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करना था, जिसमें लगभग 20 नामों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद PM और सभी सदस्यों ने भारत के किसान पुत्र जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी के लिए काम करने के लक्ष्य को जमीन पर उतार रही है। धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी से जुड़े किसानों द्वारा आयोजित एक ‘‘धन्यवाद कार्यक्रम’’ को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मुर्मू और धनखड़ दोनों ही साधारण परिवारों से आते हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की दूरदृष्टि से देश कोविड-19 के खिलाफ टीकों का सुरक्षा कवच पहन कर तैयार: जेपी नड्डा

ज्ञात हो कि जब से धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है भाजपा के नेता किसान परिवार की उनकी पृष्ठभूमि को लगातार रेखांकित कर रहे हैं और बता रहे हैं किस प्रकार उन्होंने छात्रवृत्ति की मदद से अपनी पढ़ाई की और एक सफल वकील बने तथा बाद में राजनीति में आएं। विभिन्न कार्यक्रमों व आयाजनों में भाजपा नेता उन्हें ‘‘किसान पुत्र’’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। नड्डा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और खुद अपना उल्लेख करते हुए कहा कि वे सभी किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने कहा, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को खरोंच भी आई तो भूकंप आ जायेगा

नड्डा ने कहा कि BJP की संसदीय दल की 4-5 दिन पहले बैठक हुई थी। उसमें हमें उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करना था, जिसमें लगभग 20 नामों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद PM और सभी सदस्यों ने भारत के किसान पुत्र जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद एक सामान्य परिवार से आते हैं और उनकी एक वैश्विक पहचान है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ महज एक नारा नहीं है बल्कि उसने इसे जमीन पर क्रियान्वित किया है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़