जेपी नड्डा का दावा, कर्नाटक में स्थिर सरकार देगी भाजपा
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे होने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
नयी दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) सरकार को गिराने के लिये ‘‘दल बदल को बढ़ावा देने’’ के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि वहां सरकार आंतरिक कारणों से गिरी और भाजपा राज्य में स्थिर सरकार देगी। नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह सरकार (कांग्रेस-जद(एस)) आंतरिक कारणों से, अपने भार से गिर गई। भाजपा स्थिरता का पर्याय है और हम जहां भी जाते हैं, स्थिरता लाते हैं।’’
BJP National Working President Shri @JPNadda addresses a press conference at BJP HQ. https://t.co/uttoGArYVQ
— BJP (@BJP4India) July 26, 2019
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे होने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा की उम्र 75 वर्ष से अधिक होने से संबंधित सवालों के जवाब को हालांकि वह (नड्डा) टाल गए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि येदियुरप्पा राज्य में भाजपा विधायक दल के नेता हैं और यह स्वाभाविक है कि वह मुख्यमंत्री पद के लिये पार्टी की पसंद बने।
इसे भी पढ़ें: आजम को मांगनी होगी माफी, नहीं तो होगा एक्शन
उन्होंने कहा कि आप देखें कि वह नेता है, वह विधायक दल के निर्वाचित नेता हैं और इसी के अनुरूप वह शपथ ले रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘ विपक्ष के नेता के तौर पर वह ठीक हैं लेकिन जब वह शपथ लेने जाते हैं तब उनकी उम्र की बात की जाती है...ऐसे नहीं चलता।’’
अन्य न्यूज़