जूडा ने की अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा, आदेश प्राप्त होने के बाद लौटेंगे अपने काम पर

Junior Doctors strike
सुयश भट्ट । Jun 7 2021 12:54PM

जूडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है। हालांकि जूडा के द्वारा ये भी कहा गया है कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को मानने के आदेश पारित अभी हुआ नहीं है। आदेश पारित होते ही हम सभी अपने अपने काम पर लौटेंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश में जूडा की चल रही हड़ताल अब खत्म कर हो गई है। जूडा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद जूनियर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की।

बता दें कि जूडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है। हालांकि जूडा के द्वारा ये भी कहा गया है कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को मानने के आदेश पारित अभी हुआ नहीं है। आदेश पारित होते ही हम सभी अपने अपने काम पर लौटेंगे।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पौधा लगाने पर ही मिलेगी बिल्डिंग परमिशन : मुख्यमंत्री चौहान

दरअसल जूडा 31 मई से पुरानी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर है। जूडा की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें 24 घंटे में काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी जूडा ने हड़ताल वापस नहीं ली।

ये थी मांगें-

1. सरकार की ओर से 6% सालाना मानदेय बढ़ाने का वायदा पूरा किया जाए।

2. जूनियर डॉक्टरों के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए।

3. कोरोना के दौरान प्रति महीने 10 हज़ार रुपये मानदेय देने का वायदा पूरा किया जाए।

4. जूनियर डॉक्टर्स को ग्रामीण सेवा के बंधन से मुक्त किया जाए।

5. कोरोना काल में सेवा के लिए प्रशस्ती पत्र दिया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़