कैलाश मानसरोवर का पहला जत्था 12 जून को पिथौरागढ़ पहुंचेगा
देहरादून। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पहला जत्था 12 जून को पिथौरागढ़ पहुंचेगा। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा संचालित करने वाले नोडल एजेंसी कुंमांउ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी और कुमाऊं मंडल के आयुक्त से कैलाश मानसरोवर यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गयी।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रा अल्मोड़ा से धारचुला, धारचुला से सिख्रा, सिख्रा से गाला, गाला से बूदी, बूदी से गुंजी, गुंजी से नाबीढ़ांग और नाबीढ़ांग से लिपूलेख दर्रा पहुंचेगी जहां से यह तिब्बत में प्रवेश करेगी। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक दल के साथ पुलिस, राज्य आपदा रिस्पांस फोर्स और डॉक्टर की टीम चलेगी तथा सभी सातों पड़ावों पर संचार व्यवस्था की जायेगी जिसके लिये सेटलाइट फोन भी दिये जाने पर विचार किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर भी तैनात रहेगा। गुंजी में कुछ छोटी गाड़ियों को एयरलिफ्ट कर ड्राप करने के ऊपरी इलाकों में परिवहन के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने विशेष परिस्थितियों में विचार करने को कहा।
अन्य न्यूज़