कमलनाथ ने कहा- अभी तो मैं जवान हूं, बीजेपी बोली- आपकी जवानी के चक्कर में कांग्रेस बूढ़ी हो गई

Kamal Nath
अभिनय आकाश । Mar 9 2021 7:13PM

कमलनाथ ने मजाकिया लहजे में कहा कि भई, अब समय को कोई रोक नहीं सकता। तुम्हारी भी उम्र भी हो गई मेरी उम्र भी हो गई। र ये मत सोचिएगा कि जवानी मुझे छोड़ गई, जवानी नहीं छोड़ गई।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिला कांग्रेस कार्यक्रम को लेकर दिए बयान पर सियासत तेज हो गई। पुराने दिनों को याद करते हुए कमलनाथ ने अपने जवान होने का दावा भी किया। जिसके बाद इस बयान पर बीजेपी नेता ने चुटकी ली है।दरअसल, महिला दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस ने एक सम्मेलन आयोजित की थी जिसमें अलका लांबा मुख्य अतिथि थीं। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि एक आक्रमक महिला अलका लांबा जी यहां हैं। मैं उन्हें 18 साल की थी तब से जानता हूं। इनकी शादी में भी मैं गया था। इन्होंने छात्र राजनीति की और संघर्ष और कुर्बानी की राजनीती की। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी राहुल गांधी को दिया यह जवाब

अलका लांबा ने कमलनाथ को याद दिलाते हुए कहा कि 27 सला हो गए। इस पर कमलनाथ ने कहा कि बताओ 27 साल हो गए। फिर कमलनाथ ने मजाकिया लहजे में कहा कि भई, अब समय को कोई रोक नहीं सकता। तुम्हारी भी उम्र भी हो गई मेरी उम्र भी हो गई। पर ये मत सोचिएगा कि जवानी मुझे छोड़ गई, जवानी नहीं छोड़ गई। अगर कोई सच्चाई का साथ देता है तो हमेशा महिलाएं देती हैं। कभी-कभी पुरूष भटक जाते हैं। पर महिलाएं हमेशा सच्चाई का साथ देती है।

बीजेपी ने कसा तंज
कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी ने इस पर चुटकी ली। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ बार-बार खुद को जवान साबित करने की कोशिश करते रहते हैं। पहले भी सागर में वह मंच से कूद गए थे। नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को लेकर कमलनाथ के दिए बयान की भी याद दिलाई। जिसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि इस तरह के बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते लेकिन वास्तविकता ये है कि कमलनाथ की जवानी के चक्कर में कांग्रेस पार्टी बूढ़ी हो गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़