कानपुर: पटरी से उतरी पूर्वा एक्सप्रेस, 15 लोग घायल

kanpur-poorva-express-derails-15-injured

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 15 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर। हावड़ा से नयी दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस(12303) के 12 डिब्बे कानपुर के चकेरी के पास पटरी से उतरने से 15 लोग घायल हो गए। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये जिले के अधिकारियों को घायलों को तुरंत उपचार देने तथा घटना के कारण फंसे यात्रियों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी ने  भाषा को बताया कि 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इस मामले की जांच करेंगे ।

इसे भी पढ़ें: RailTel ने 1600 रेलवे स्टेशनों को रेलवायर वाई-फाई जोन में बदला

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 15 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9,बी1 से बी5, ए1, ए2,एचए1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि मामूली रूप से घायल 12 यात्रियों का हैलट में इलाज चल रहा है। वहीं 52 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी देख रेख में बचाव कार्य चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दिसंबर 2019 से बिजली वाले इंजन से दिल्ली आयेंगी सभी ट्रेनें: पीयूष गोयल

कानपुर के एडीजी प्रेम प्रकाश ने  भाषा  को बताया कि जो यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहे थे उन्हें बस और ट्रेन के जरिये कानपुर रेलवे स्टेशल लाया गया जहां से उन्हें सुबह 5.45 बजे विशेष रेलगाड़ी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया। उधर घटना स्थल पर मौजूद मालवीय ने बताया कि नयी दिल्ली से हावड़ा डाउन लाइन पूरी तरह से क्लियर कर दी गयी है और 8 बज कर 41 मिनट पर पहली मालगाड़ी और 9 बज कर 05 मिनट पर विक्रमशिला यात्री एक्सप्रेस को इस डाउन ट्रैक से सफलता पूर्वक गुजारा गया । जबकि अप लाइन पर काम जारी है । रेलवे के अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की टीमें लगातार काम कर रही है । उम्मीद है कि यह लाइन भी आज शाम तक क्लियर कर दी जायेगी । 

रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं: 1072, 9454403738, 9454401463, 9454401075, 9454400384 और 0512-23333111/112/113

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़