चुनावी हार के बाद INDIA Bloc को कपिल सिब्बल की सलाह, मिलकर काम करने की ज़रूरत

kapil sibal
ANI
अंकित सिंह । Feb 11 2025 12:14PM

सिब्बल ने अतीत की प्रतियोगिताओं में कांग्रेस की प्रभावशीलता पर राजद की आलोचनाओं का हवाला देते हुए कहा कि आंतरिक कलह कभी-कभी सामूहिक प्रयासों को प्रभावित करती है।

विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के भीतर प्रमुख दलों को हाल ही में मिली असफलताओं ने आत्मनिरीक्षण और रणनीतिक पुनर्गठन की मांग को जन्म दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भविष्य की चुनावी चुनौतियों से निपटने के लिए गठबंधन दलों के बीच सावधानीपूर्वक सहयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सिब्बल ने 2020 के बिहार चुनावों में कांग्रेस पार्टी के संघर्षों का हवाला दिया, जहां उनके प्रदर्शन ने बहुमत के लिए महागठबंधन की रेस में बाधा उत्पन्न की। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव परिणाम को उत्तराखंड के पूर्व CM ने बताया चिंताजनक, कांग्रेस को किया आगाह

सिब्बल ने अतीत की प्रतियोगिताओं में कांग्रेस की प्रभावशीलता पर राजद की आलोचनाओं का हवाला देते हुए कहा कि आंतरिक कलह कभी-कभी सामूहिक प्रयासों को प्रभावित करती है। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की जीत पर विचार करते हुए, सिब्बल ने चुनावों के दौरान अपनी एकजुट कमान संरचना के माध्यम से भाजपा को मिलने वाले लाभ को स्वीकार किया। उन्होंने राष्ट्रीय चुनावों पर केंद्रित राष्ट्रीय गठबंधन के शरद पवार के दृष्टिकोण का हवाला देते हुए, आगामी चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन को बुलाने और रणनीति बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा मिलजुल कर काम करने और सहमति से आगे बढ़ने की कोशिश करती है। यह सच है कि कई बार दिक्कतें आती हैं। बिहार में पिछले चुनाव में कांग्रेस को सीटें दी गईं लेकिन वे जीत नहीं सके और राजद ने कहा कि वह कांग्रेस के कारण सत्ता में नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि सभी दलों को यह तय करना होगा कि चुनाव कैसे लड़ना है। भाजपा में फायदा यह है कि एक ही कमांड है और वे उसी कमांड के तहत चुनाव लड़ते हैं, इसलिए उन्हें फायदा भी होता है। उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा और उन्हें फायदा मिला। उन्हें (इंडिया गठबंधन को) बैठकर काम करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, समर्थकों पर कस्टडी से आरोपी को छुड़वाने का आरोप

सिब्बल ने कहा कि शरद पवार ने कई बार दोहराया कि राष्ट्रीय गठबंधन तभी लागू होता है जब राष्ट्रीय चुनाव होते हैं और यह क्षेत्रीय चुनावों में लागू नहीं होता है। हमारी क्षेत्रीय पार्टियाँ राज्य के बाहर भी कुछ पदचिह्न रखना चाहती हैं और राष्ट्रीय दल चाहते हैं कि उनके पदचिह्न कम न हों, इसलिए यह चर्चा सभी इंडिया गठबंधन सहयोगियों की सहमति से आगे बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत गठबंधन बरकरार रहेगा। जो लोग हमारे क्षेत्रीय दलों का नेतृत्व संभालते हैं, वे बहुत समझदार लोग हैं और वे जानते हैं कि हम किन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़