Kapil Sibal का BJP Government पर हमला, न नल, न जल... Manipur से Delhi तक देश जल रहा

sibal
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 10 2026 1:17PM

कपिल सिबल ने यहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा इंदौर में पानी की हालत देखिए। वे अरावली पर्वतमाला को नष्ट करना चाहते हैं, जहाँ से दिल्ली को स्वच्छ जल मिलता है। वे इसे नष्ट करके खनन को बढ़ावा देना चाहते हैं।

कांग्रेस सांसद कपिल सिबल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए पिछले 11 वर्षों के शासन और विभिन्न मुद्दों से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए और बढ़ते जल और वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की।उन्होंने देश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जहां भी देखो, हत्याएं हो रही हैं। सिबल ने कहा कि हर घर नल से जल योजना के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पांच वर्षों से चुप हैं और जोर देकर कहा कि "न नल रहे न जल रहा, बस देश जल रहा।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुनवाई, NSA के तहत कार्रवाई पर उठे सवाल

कपिल सिबल ने यहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा इंदौर में पानी की हालत देखिए। वे अरावली पर्वतमाला को नष्ट करना चाहते हैं, जहाँ से दिल्ली को स्वच्छ जल मिलता है। वे इसे नष्ट करके खनन को बढ़ावा देना चाहते हैं। पिछले पाँच वर्षों में हमने 'हर घर में नल से पानी' की बात सुनी। उन्होंने एक बहुत बड़ी योजना चलाई। 'अगर नल नहीं है, तो पानी तो है ही नहीं  और देश जल रहा है'। मणिपुर जल गया। जहाँ भी देखो, हत्याएँ हो रही हैं। सिबल ने आगे दावा किया कि केंद्र सरकार खनन को बढ़ावा देते हुए अरावली पर्वतमाला को नष्ट करने की योजना बना रही है, जो दिल्ली को स्वच्छ जल प्रदान करती है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने इन गंभीर मुद्दों को सुलझाने के लिए "कोई नीति नहीं" दिखाई है।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुनवाई, NSA के तहत कार्रवाई पर उठे सवाल

सवाल उठता है कि हर इंसान को क्या चाहिएमैं चाहता हूँ कि मैं जो हवा साँस लेता हूँ वह स्वच्छ हो, और जो पानी पीता हूँ वह भी स्वच्छ होये दो चीजें हैं जिनकी एक इंसान को ज़रूरत होती है सिबल ने कहा, 21वीं सदी में, पिछले 25 वर्षों में, भाजपा ने 15 वर्ष और यूपीए ने 10 वर्ष शासन किया है - तो क्या उन्होंने इन दो बातों पर विचार किया? दिल्ली को देखिए: पिछले 11 वर्षों में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा हैउनकी नीति शून्य प्रदूषण की रही है

All the updates here:

अन्य न्यूज़