कर्नाटक कांग्रेस का विवादित बयान, RSS को बताया 'तालिबानी मानसिकता' वाला संगठन, महिलाओं का सम्मान नहीं!

Karnataka
ANI
अभिनय आकाश । Oct 13 2025 2:24PM

प्रियांक खड़गे ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी भी तरह की कट्टरता तालिबान के बराबर है। तालिबान कभी महिलाओं का सम्मान नहीं करता, आरएसएस भी नहीं करता। तालिबान संविधान का सम्मान नहीं करता, आरएसएस भी उसका सम्मान नहीं करता।

कर्नाटक कांग्रेस एमएलसी यतींद्र सिद्धारमैया और मंत्री प्रियांक खड़गे ने विचारधारा और दृष्टिकोण में समानताओं का हवाला देते हुए आरएसएस और तालिबान के बीच समानताएँ बताईं। यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा कि आरएसएस एक "तालिबान मानसिकता" प्रदर्शित करता है, जो हिंदू धर्म की एक ही व्याख्या थोपने की कोशिश करता है, ठीक वैसे ही जैसे तालिबान इस्लाम की करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि धर्म में वे एक ही दृष्टिकोण चाहते हैं। इस्लाम में वे एक खास दृष्टिकोण चाहते हैं। वे महिलाओं की आज़ादी पर पाबंदियाँ लगाते हैं। आरएसएस भी इसी तरह का व्यवहार करता है। वे हिंदू धर्म को एक खास नज़रिए से देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: डीके शिवकुमार ने सीएम पद की अटकलों को नकारा, बोले- भ्रम फैलाया जा रहा है

प्रियांक खड़गे ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी भी तरह की कट्टरता तालिबान के बराबर है। तालिबान कभी महिलाओं का सम्मान नहीं करता, आरएसएस भी नहीं करता। तालिबान संविधान का सम्मान नहीं करता, आरएसएस भी उसका सम्मान नहीं करता। तालिबान अपने तथाकथित धर्मयुद्ध के लिए गरीब लोगों का इस्तेमाल करता है, और यहाँ भी आरएसएस अपने मकसद के लिए गरीब लोगों का इस्तेमाल करता है। खड़गे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक खेल के मैदानों और मंदिरों में आरएसएस की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। अपने पत्र में, उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस शाखाओं और सभाओं के माध्यम से बच्चों और युवाओं के बीच विभाजनकारी विचार फैलाता है। उन्होंने इन गतिविधियों को असंवैधानिक और राष्ट्रीय एकता के विपरीत बताया।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के मैसुरु में बस और ट्रक की टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत

कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 2002 में बेंगलुरु में आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिससे पाखंड का संकेत मिलता है। प्रियांक खड़गे ने इन दावों को "झूठा प्रचार" बताते हुए खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि उनके पिता कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, न कि आरएसएस का समर्थन करने के लिए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़