कर्नाटक: मंगलुरु में 10 से 14 मई तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

Drone
ANI

मंगलुरु शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और ड्रोन के उपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

कर्नाटक के मंगलुरु शहर में शांति और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रकार के ड्रोन के उपयोग, उड़ान और उससे वीडियो बनाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, यह प्रतिबंध 10 मई की शाम चार बजे से 14 मई की शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और शांति व कानून-व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24 के तहत यह निर्णय लिया गया है।

मंगलुरु शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और ड्रोन के उपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़