Karnataka Election: बजरंग बली के नारे से PM Modi ने भाषण की शुरूआत की, कहा- तुष्टीकरण की नीति कांग्रेस की पहचान

Modi rally karnataka
ANI
अंकित सिंह । May 3 2023 11:57AM

मोदी ने कहा कि जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर। आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं। 10 मई को मतदान का दिन है। उन्होंने कहा कि ये हमारा रोड मैप है जबकि कांग्रेस आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि वो बीजेपी की योजनाओं को, यहां के लोगों के विकास के लिए हुए कामों को पलटना चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव में लगातार भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत बजरंग बली के नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि भारत माता की - जय, बजरंग बली की - जय। मोदी ने कहा कि मैं शान्ति और सद्भावना का सन्देश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आज जिस 'सबका साथ और सबका विकास' का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है। शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प कर्नाटक को देश में नंबर 1 बनाना है, कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है, कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है। दूसरी तरफ कांग्रेस रिटायरमेंट के नाम पर.. बीजेपी के विकास कार्यों को नाकाम करने के नाम पर वोट मांग रही है। 

इसे भी पढ़ें: 'लोगों की समस्याएं महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी', प्रियंका ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कही यह बात

मोदी ने कहा कि जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर। आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं। 10 मई को मतदान का दिन है। उन्होंने कहा कि ये हमारा रोड मैप है जबकि कांग्रेस आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि वो बीजेपी की योजनाओं को, यहां के लोगों के विकास के लिए हुए कामों को पलटना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कर्नाटक औद्योगिक विकास में नंबर-1 बने, हमारी कोशिश है कि कर्नाटक कृषि विकास में नंबर-1 बने, हमारा लक्ष्य है कि कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा में नंबर-1 बने। कांग्रेस क्या चाहती है? उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक को... दिल्ली में जो उनका 'शाही परिवार' बैठा है, उस परिवार का नंबर-1 ATM बनाना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में PM का कांग्रेस पर निशाना, बोले- पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब जय बजरंगबली बोलने वालों को...

प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति कांग्रेस की पहचान बन गई है। उन्होंने कहा कि जो जीवन में पहली बार वोट देने जा रहे हैं वो कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं। पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा। मोदी ने दावा किया कि कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही तो आपका भाग्य भी अस्थिर रहेगा। कांग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है... विकास की दुश्मन है। कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है... तुष्टिकरण को बढ़ती है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़