Karnataka Election Results: आठवीं बार जीते डीके शिवकुमार, JDS के बी नागराजू को 1,22,392 मतों से हराया

DK Shivakumar
ANI
अंकित सिंह । May 13 2023 6:37PM

डीके शिवकुमार की जीत का अंतर 2018 की तुलना में बहुत अधिक था, जब उन्होंने जद (एस) के उम्मीदवार नारायण गौड़ा को हराकर 79,909 मतों से सीट जीती थी। परिसीमन अभ्यास के बाद 2008 में अपनी स्थापना के बाद से कनकपुरा से शिवकुमार की यह लगातार चौथी जीत है।

1989 से अपनी जीत की लय को बनाए रखते हुए, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख और वोक्कालिगा के मजबूत नेता डीके शिवकुमार शनिवार को लगातार आठवीं बार विधानसभा चुनाव में विजयी हुए। उन्होंने अपनी कनकपुरा सीट पर JDS के बी नागराजू 1,22,392 मतों के बड़े अंतर से हराया। जनता दल (सेक्युलर) के प्रतिद्वंद्वी बी नागराजू को मिले 20,631 वोटों के मुकाबले शिवकुमार को 1,43,023 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आर अशोक 19,753 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक की आवाम ने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया, फारूक अब्दुल्ला बोले- भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखा

डीके शिवकुमार की जीत का अंतर 2018 की तुलना में बहुत अधिक था, जब उन्होंने जद (एस) के उम्मीदवार नारायण गौड़ा को हराकर 79,909 मतों से सीट जीती थी। परिसीमन अभ्यास के बाद 2008 में अपनी स्थापना के बाद से कनकपुरा से शिवकुमार की यह लगातार चौथी जीत है। इससे पहले, उन्होंने चार बार सथानूर सीट का प्रतिनिधित्व किया। डीके शिवकुमार रुझानों को लेकर काफी भावुक नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह अखंड कर्नाटक की जीत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने हमारे लिए मेहनत किया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने हमारा हमेशा साथ दिया है। साथ ही साथ उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके योगदान को हम नहीं भूल सकते। 

इसे भी पढ़ें: 'राहुल ने विदेशों में कहा था भारत में लोकतंत्र नहीं', Karnataka Results को लेकर भाजपा नेता ने पूछा- आज वह क्या सोचते हैं

डीके शिवकुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ-साथ सभी नेताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि भारत में जोड़ो यात्रा रंग लाई है। मैंने आलाकमान को पहले ही जीत का भरोसा दिया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिना किसी समस्या के हम कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि नया रास्ता नहीं, लोगों ने साफ रास्ता चुना है. बीजेपी के झूठे वादों और नकारात्मक राजनीति के खिलाफ यह अच्छा जनादेश है...हमें बहुत पहले स्पष्ट जनादेश मिला था. फिर भी वे बने सरकार हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है। लोग इस बार प्रयोग नहीं करना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने स्पष्ट जनादेश दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़