कर्नाटक: सड़क दुर्घटना में महिला पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 25 2021 11:17AM
कर्नाटक के बेलगावी में रविवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में रविवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गणतंत्र दिवस पर आंशिक रूप से बाधित रहेंगी दिल्ली मेट्रो सेवाएं
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस गोवा से इलकल की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना चचादी-गांटामार चौराहे पर रविवार दोपहर को हुई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान बेलगावी महिला थाने में तैनात उप निरीक्षक लक्ष्मी वासुदेव पवार, उनके बेटे प्रसाद, बहू अंकिता और घरेलू सहयोगी दीपा अनिल के रूप में हुई। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मुरगोड थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़