Karnataka govt ने Covid 19 से निपटने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए समिति गठित की

covid
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

सरकार ने जुलाई-अगस्त में लोक लेखा समिति की रिपोर्ट में दवाओं एवं उपकरणों की खरीद और ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी कुप्रबंधन को लेकर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया है। इन कथित गड़बड़ियों के कारण कई लोगों की मौत हुई।

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार में कोरोना वायरस महामारी के दौरान दवाइयों, उपकरणों की खरीदारी और ऑक्सीजन की आपूर्ति में हुई कथित अनियमितताओं की जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में समिति का गठन किया है। सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश जारी कर उम्मीद जताई कि न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी’कुन्हा की अगुवाई वाली समिति तीन महीने में रिपोर्ट सौंपेगी।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सरकार ने जुलाई-अगस्त में लोक लेखा समिति की रिपोर्ट में दवाओं एवं उपकरणों की खरीद और ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी कुप्रबंधन को लेकर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया है। इन कथित गड़बड़ियों के कारण कई लोगों की मौत हुई। आदेश में आगे कहा गया है कि संबंधित विभागों को जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज और एक कार्यालय संचालित करने के लिए जरूरी कर्मचारी, स्थान, लेखन सामग्री, वाहन और उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करनी होंगी। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान कोरोना वायरस महामारी से निपटने में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाती रही है। उसने सत्ता में आने पर अनियमितताओं के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने का वादा किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़