एक शादी ऐसी भी! मौत के 30 साल बाद बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, बारात से लेकर सात फेरे की निभाई गई रस्में
गुरूवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक मृत जोड़े की पारंपरिक तरीके से शादी कराई गई। जोड़े की मौत 30 साल पहले ही हो चुकी है। मौत के 30 साल बाद शोभा और चंदप्पा की दोबारा से शादी कराई गई।
हमारे देश भारत को इसलिए ही कहा जाता है अतुल्य भारत! कर्नाटक से एक बड़ी ही अनोखी खबरा सामने आ रही है जिसकी अद्भुत परंपरा जानकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। कर्नाटक राज्य के इस परंपरा के मुताबिक, यहां मृत दूल्हा-दुल्हन की शादी कराई जाती है जिसका वीडियो हम आपके सामने शेयर करने जा रहे है। गुरूवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक मृत जोड़े की पारंपरिक तरीके से शादी कराई गई। जोड़े की मौत 30 साल पहले ही हो चुकी है। मौत के 30 साल बाद शोभा और चंदप्पा की दोबारा से शादी कराई गई।
Newlyweds entering the grooms house as couple for the first time. pic.twitter.com/23lnj4cpfh
— AnnyArun (@anny_arun) July 28, 2022
इसे भी पढ़ें: Youtube वीडियो देखकर 12 साल के नाबालिग ने घर पर बनाई शराब, दोस्त को पिलाई, मरते मरते बचा
'प्रेथा कल्याणम' की अनूठी परंपरा
कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में प्रेथा कल्याणम यानि की मौत के बाद शादी की रस्में निभाई जाती है। इसमें जन्म के बाद मृत बच्चों के लिए अनुष्ठान किया जाता है जिसका मकसद केवल मृत आत्माओं को शांति प्रदान कराना है। बता दें कि इस अजीबोगरीब परंपरा की जानकारी और वीडियो यूट्यूबर एनी अरुण ने ट्वीट करके दी। उन्होंने बताया कि वह इस अनोखी शादी में शामिल भी हुए थे। शादी में दूल्हा और दुल्हन की मौत 30 साल पहले ही हो चुकी है। एनी ने बताया कि यह शादी भी आम शादी की तरह ही परंपरागत होती है।
इसमें बस अंतर यह था कि इसमें दूल्हा-दुल्हन की जगह उनके पुतलों की शादी होती है।यह विवाह की रस्में है जो मृत बच्चों की दंपती की तरह अनौपचारिक जोड़ी बनाई जाती है। इसका मतलब है कि मृत बालक की शादी मृत बच्ची से उनके पुतलों के जरिए कराई जा रही है। इसमें शादी रीति रिवाज के साथ होती है और बारात से लेकर सात फेरे तक की रस्में होती हैं। इसके अलावा शादी में शामिल सभी मेहमानों को दावत दी जाती है। इस शादी में खास मिठाई परोसे जाते है। दिवंगत आत्मा के विवाह संस्कार की रस्म पूरी करना इसका पूरा मकसद होता है।
..its a serious tradition here. For those who died in child birth, they are usually married off to another child who is deceased during the child birth. All the customs happen just like any marriage. Two families will go to each other's house for the engagement(contd)
— AnnyArun (@anny_arun) July 28, 2022
अन्य न्यूज़