कर्नाटक में महिला ने दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या की

suicide
Creative Common

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला का पति बेंगलुरु के एक मॉल में काम करता है जबकि वह बच्चों के साथ बेट्टाडापुरा स्थित अपने घर पर थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

मैसूरु जिले में शनिवार सुबह एक महिला ने अपने दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना जिले के पेरियापटना तालुका के बेट्टाडापुरा में हुई।

पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय अरबिया भानु ने अपनी डेढ़ साल की बेटी और दस दिन की बच्ची का कथित तौर पर गला काट दिया और फिर खुद भी जान दे दी ली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला का पति बेंगलुरु के एक मॉल में काम करता है जबकि वह बच्चों के साथ बेट्टाडापुरा स्थित अपने घर पर थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, घटना के असली कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़