दलबदल कानून के तहत गई Kartar Tanwar की विधायकी, आप के टिकट पर Chhatarpur से जीता था चुनाव
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने छत्तरपुर से विधायक करतार तंवर की सदस्यता को रद्द कर दिया है। विधायक तंवर पर यह कार्रवाई दलबदल कानून के तहत की गई है। राजनीति में दम रखने से पहले करतार सिंह तंवर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में एक जूनियर इंजीनियर थे।
आम आदमी पार्टी से बीजेपी में जाने के कारण दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने छत्तरपुर से विधायक करतार तंवर की सदस्यता को रद्द कर दिया है। विधायक तंवर पर यह कार्रवाई दलबदल कानून के तहत की गई है। राजनीति में दम रखने से पहले करतार सिंह तंवर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में एक जूनियर इंजीनियर थे। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत 2007 से की थी, आप से पहले वह बीजेपी में ही थे। वह दिल्ली नगर निगम के पार्षद भी रह चुके है।
बीते दिनों दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने एक नोटिस जारी करते हुए इसकी जानकारी दी थी। करतार तंवर दिल्ली के छत्तरपुर से 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में पाला बदलकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। तंवर के साथ दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद ने भी आप छोड़ी थी। उनकी सदस्यता पहले ही रद्द की जा चुकी है। तंवर की सदस्यता को लेकर जारी नोटिस में कहा गया है कि 10 जुलाई से उनकी सदस्यता रद्द की जाती है।
करतार तंवर का परिचय
करतार सिंह तंवर का जन्म 1962 में नई दिल्ली में एक गुर्जर परिवार में हुआ था। करतार सिंह ने जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है। सार्वजनिक राजनीति में दम रखने से पहले करतार सिंह तंवर दिल्ली जल बोर्ड में एक जूनियर इंजीनियर थे। तंवर ने अपनी राजनीति की शुरुआत 2007 से की थी, आप से पहले वह बीजेपी में ही थे। वह दिल्ली नगर निगम के पार्षद भी रह चुके है। दिल्ली सरकार के शिक्षकों के सामूहिक तबादला नीति का विरोध प्रदर्शन के दौरान वह चर्चा में आए थे। 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की और 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर छत्तरपुर से जीत दर्ज की। उसके बाद 2020 के चुनाव में दोबारा जीत दर्ज की। इस साल जुलाई में वह आप छोड़ कर बीजेपी में वापसी की।
अन्य न्यूज़