ममता से मिले KCR, कहा- बहुत जल्द ही हम ठोस योजना के साथ आएंगे

kcr-who-met-mamata-said-very-soon-we-will-come-up-with-a-concrete-plan
[email protected] । Dec 24 2018 7:26PM

उन्होंने कहा,‘‘गैर भाजपा, गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए मेरे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।’’ ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में बैठक करने के एक दिन बाद टीआरएस प्रमुख ने ममता से मुलाकात की।

 कोलकाता। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और कहा कि संघीय मोर्चे के लिए बातचीत जारी रहेगी। राव ने यहां राज्य सचिवालय में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘बहुत जल्द ही हम ठोस योजना के साथ आएंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘गैर भाजपा, गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए मेरे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।’’ ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में बैठक करने के एक दिन बाद टीआरएस प्रमुख ने ममता से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी का आरोप, ओडिशा में मजबूत हो रहा है भ्रष्टाचार का दानव

अपने गृह राज्य तेलंगाना में फिर से जीत हासिल करने वाले राव 2019 के चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए नेताओं के साथ बैठक कर रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़