- |
- |
दिल्ली में बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाएगी केजरीवाल सरकार, सिलेबस अगले साल से होगा लागू
- अंकित सिंह
- फरवरी 23, 2021 15:10
- Like

देशभक्ति पाठ्यक्रम के ऐलान के बाद दिल्ली सरकार की ओर से यह दावा किया गया कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में उन मूल्यों और विचारों को स्थापित करना है जो उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सक्रिय और प्रतिबद्ध नागरिक के तौर पर बनाने में योगदान कर सकें।
देश में जहां एक ओर हर रोज देशभक्ति को लेकर अलग-अलग बाते होती हैं। वहीं, दिल्ली सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली सरकार ने अपने सभी विद्यालयों में केजी से आठवीं की कक्षाओं के बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाएगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से केजी से आठवीं कक्षाओं में देशभक्ति का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह ऐलान मनीष सिसोदिया की तरफ से देशभक्ति पाठ्यक्रम कमेटी के साथ समीक्षा बैठक के बाद किया गया। देशभक्ति पाठ्यक्रम के ऐलान के बाद दिल्ली सरकार की ओर से यह दावा किया गया कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में उन मूल्यों और विचारों को स्थापित करना है जो उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सक्रिय और प्रतिबद्ध नागरिक के तौर पर बनाने में योगदान कर सकें।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में नौवीं और 11वीं की कक्षाएं फिर हुई शुरू, मनीष सिसोदिया ने किया स्कूल का दौरा
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत के गौरव और हमारे संवैधानिक मूल्यों की बात सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, उसे जीवन में उतारने की भी जरूरत है। कमेटी की ओर से उप मुख्यमंत्री को पाठ्यक्रम के प्रगति के बारे में भी बताया गया। पाठ्यक्रम में अपने-अपने परिवार, स्कूल, समुदाय, समाज, राष्ट्र और विश्व के संदर्भ में समझ विकसित करने के पांच प्रमुख विषय शामिल होंगे। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देश के लिए गर्व और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। दिल्ली सरकार ने यह भी दावा किया कि देश भक्ति पाठ्यक्रम से छात्रों में आत्मबोध की भावना आएगी जिससे कि वो समानता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक और सामाजिक मूल्यों को समझ सकेंगे और उसी के हिसाब से जीने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़ें: MCD को चलाने में असफल रही है भाजपा, वहां आप को देखना चाहती है जनता: सिसोदिया
पाठ्यक्रम में छात्रों के अंदर संवैधानिक और सामाजिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाया गया है जिसमें समूह कार्य, माइंड मैपिंग, रोलप्ले, ग्रुप रिलैक्सेशन के साथ-साथ कहानियां भी शामिल है। पाठ्यक्रम समिति को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के अलावा विभिन्न संगठनों से भी सहायता प्रदान की जाती है जिनमें टीच फॉर इंडिया कम्युनिटी, कॉम्युटिनी- द यूथ कलेक्टिव, प्रवा, और वी द पीपल शामिल है। जाहिर सी बात है कि आपने इस कदम से दिल्ली सरकार एक और जहां छात्रों में देशभक्ति की भावनाओं को बल देगी, वहीं राजनीतिक तौर पर अपने विरोधियों को भी साधने की कोशिश करेगी।
मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से लग सकता है रात्रि कर्फ्यू
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 6, 2021 00:01
- Like

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। लंदन वैरिएंट का संक्रमण अधिक घातक है। इसकी संक्रामक क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक है। इंदौर में पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 151 प्रकरण बढ़े हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 457 मरीज मिले, इंदौर में सबसे अधिक 176 कोरोना संक्रमित मिले
इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसान सम्मेलन के नाम पर नौटंकी कर रहे दिग्विजय सिंह
इसे भी पढ़ें: शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Related Topics
रात्रि कर्फ्यू कोरोना संक्रमण इंदौर भोपाल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्देश लंदन वैरियंट कोरोना एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Night Curfew Corona Transition Indore Bhopal Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Directions London Variant Corona MP News Hindi MP Newsशहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 5, 2021 23:48
- Like

छोटी उम्र में उन्होंने भारत माता की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये हैं। उनके परिवार की पूरी देखरेख की जायेगी। शहीद द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमें स्वर्गीय द्विवेदी के जाने का दुःख है, तो उनकी शहादत पर गर्व भी है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसान सम्मेलन के नाम पर नौटंकी कर रहे दिग्विजय सिंह
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 457 मरीज मिले, इंदौर में सबसे अधिक 176 कोरोना संक्रमित मिले
दंतेवाड़ा में कल IED ब्लास्ट में शहीद हुए रीवा के जवान श्री लक्ष्मीकान्त द्विवेदी जी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2021
वे चले गये, लेकिन हमारी स्मृतियों में हमेशा अमर रहेंगे। हम उनको वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनका परिवार अकेला नहीं है। पूरा मध्यप्रदेश परिवार के साथ खड़ा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसान सम्मेलन के नाम पर नौटंकी कर रहे दिग्विजय सिंह
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 5, 2021 23:32
- Like

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता बूथ पर मजबूती के साथ काम करता है, जिसके कारण हम हर चुनाव जीतते हैं। यही कारण है कि आज एक सामान्य कार्यकर्ता पंच-सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री पद पर है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 457 मरीज मिले, इंदौर में सबसे अधिक 176 कोरोना संक्रमित मिले
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम जनजातीय विभाग हुआ
इसे भी पढ़ें: रायसेन में खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते 5 ट्रेक्टर ट्राली पकड़े
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चौहान ने जन्मदिन के एक दिन पहले की अपील, कैबिनेट मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें: देश में इंदौर नगर निगम का काम नम्बर वन, भोपाल तीसरे स्थान पर

