केजरीवाल को आंशका, भाजपा सीसीटीवी कैमरे लगाने में डाल सकती है खलल

kejriwal-tension-bjp-cctv-cameras-in-detection
[email protected] । Aug 12 2018 10:41AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आशंका जताई कि भाजपा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना में बाधा डाल सकती है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आशंका जताई कि भाजपा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना में बाधा डाल सकती है। दिल्ली कैबिनेट ने इस परियोजना को मंजूरी दी थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ भाजपा के एक नेता ने मुझसे कहा कि वे सीसीटीवी कैमरे नहीं लगने देंगे। भाजपा परियोजना को बाधित करने के लिए दो विकल्पों पर काम कर रही है। एक सारी फाइलें उठवा कर सीबीआई में फ़र्ज़ी मामला दर्ज कराने में तथा दूसरा उपराज्यपाल से इस मामले को राष्ट्रपति को भिजवाने में।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा सीसीटीवी कैमरे लगने से रोकेगी तो जनता क़तई बर्दाश्त नहीं करेगी।’’ विपक्ष पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में धन और शराब बांटना भाजपा और कांग्रेस के लिए अब मुश्किल होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़