INDI गठबंधन के सहयोगी राहुल गांधी पर ही बरसे केरल के CM, कहा- आपकी दादी ने मुझे डेढ़ साल जेल में रखा था

Kerala CM
ANI
अंकित सिंह । Apr 19 2024 5:28PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं तो विजयन उन्हें (राहुल को) ही आड़े हाथों क्यों ले रहे हैं। राहुल ने कहा कि ईडी ने उनसे 55 घंटे तक पूछताछ की थी, उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई और सरकारी आवास चला गया। उन्होंने कहा कि दो मुख्यमंत्री जेल में हैं, लेकिन केरल के मुख्यमंत्री के साथ इनमें से कुछ नहीं हो रहा।

चुनाव प्रचार के बीच, जिसमें केरल में कांग्रेस और सीपीआई (एम) दोनों एक-दूसरे पर भाजपा के साथ समझौता करने का आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को पूछा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को निशाना क्यों नहीं बना रही है। कन्नूर में एक चुनाव अभियान को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ''दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। केरल के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा कैसे नहीं हो रहा? मैं चौबीसों घंटे भाजपा पर हमला कर रहा हूं और केरल के मुख्यमंत्री चौबीसों घंटे मुझ पर हमला कर रहे हैं। यह थोड़ा हैरान करने वाला है।”

इसे भी पढ़ें: 'केरल की मूल भावना को नष्ट कर रहे UDF और LDF', JP Nadda बोले- हम समृद्ध बनाने की कर रहे कोशिश

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं तो विजयन उन्हें (राहुल को) ही आड़े हाथों क्यों ले रहे हैं। राहुल ने कहा कि ईडी ने उनसे 55 घंटे तक पूछताछ की थी, उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई और सरकारी आवास चला गया। उन्होंने कहा कि दो मुख्यमंत्री जेल में हैं, लेकिन केरल के मुख्यमंत्री के साथ इनमें से कुछ नहीं हो रहा। राहुल ने कहा, ‘‘ईडी, सीबीआई उनसे (विजयन से) पूछताछ क्यों नहीं कर रहे? मैं 24 घंटे भाजपा को आड़े हाथों ले रहा हूं और मुख्यमंत्री मुझपर ही हमला बोल रहे हैं। यह बड़ी असमंजस वाली बात है।’’

इसे भी पढ़ें: Kerala: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, लोगों पर एक इतिहास-एक भाषा थोपना चाहती है बीजेपी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधने और यह पूछने के एक दिन बाद कि केंद्रीय एजेंसियों ने उनसे पूछताछ या गिरफ्तारी क्यों नहीं की, वामपंथी नेता ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के विपरीत जेल जाने से नहीं डरते। विजयन ने कहा कि राहुल की दादी, इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान उनके सहित अधिकांश वामपंथी नेताओं को जेल में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि आपकी दादी ने हममें से अधिकांश को डेढ़ साल से अधिक समय तक जेल में रखा था। हमने पर्याप्त पूछताछ और जेल जाने का अनुभव किया है और देखा है। हम जेलों से नहीं डरते। इसलिए हमें जांच और जेल की धमकी देने की कोशिश न करें और हमें कोई चिंता नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़