केरल कांग्रेस के नेता ने राम मंदिर पर प्रियंका-राहुल के बयान को धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्धता बताया

rahul

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता चेन्निथला ने गुरुवार को कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) जिसने प्रियंका के बयान पर ‘अप्रसन्ना’ व्यक्त की थी, उसे ‘‘अपने विचार व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।’’

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन पर दिए गए बयान ‘‘धर्मनिरपेक्षता को बचाने की उनकी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’’ केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता चेन्निथला ने गुरुवार को कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) जिसने प्रियंका के बयान पर ‘अप्रसन्ना’ व्यक्त की थी, उसे ‘‘अपने विचार व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।’’ 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसद को आपत्ति, सोनिया को लिखा पत्र

चेन्निथला ने कहा, ‘‘एक राजनीतिक दल के रूप में मुस्लिम लीग को अपने विचार व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। जो प्रासंगिक है, वह उनका विचार है कि किसी को भी ऐसी गतिविधि में लिप्त नहीं होना चाहिए जिससे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो, जिससे अंततः भाजपा को मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़