Public में नहीं मिल सकता, Hotel बुलाकर महिला का रेप करने वाले कांग्रेस के पूर्व MLA Rahul Mamkootathil गिरफ्तार

Rahul Mamkootathil
प्रतिरूप फोटो
Facebook
एकता । Jan 11 2026 3:47PM

कनाडा निवासी महिला की शिकायत पर पूर्व कांग्रेस विधायक राहुल मामकूटथिल को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर शादी का झांसा देकर होटल में रेप करने और जबरन गर्भपात कराने जैसे संगीन आरोप हैं। पुलिस ने पीड़िता के बयानों और सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

केरल के पलक्कड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक राहुल मामकूटथिल को रेप और गंभीर शोषण के आरोपों के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से रात करीब 12:30 बजे हिरासत में लिया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब कनाडा में रहने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की तीसरी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कदम उठाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्या हैं महिला के गंभीर आरोप?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए राहुल के संपर्क में आई थी। उस समय महिला अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों से जूझ रही थी। महिला का आरोप है कि राहुल ने उसे शादी का झांसा दिया और उस पर अपनी शादी तोड़ने का दबाव बनाया।

शिकायत में महिला ने राहुल पर होटल के कमरे में बुलाकर बेरहमी से यौन उत्पीड़न करने, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात के लिए मजबूर करने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया। महिला ने यह भी बताया कि जब वह बच्चे के डीएनए टेस्ट की तैयारी कर रही थी, तो राहुल ने अपना सैंपल देने और जांच में सहयोग करने से मना कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: BMC Poll 2026 । महायुति का 'वचननामा' जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

धोखे से होटल बुलाकर हमला

महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जब उसने किसी सार्वजनिक जगह या रेस्टोरेंट में मिलने की बात कही, तो राहुल ने मना कर दिया। उन्होंने तर्क दिया कि वह एक मशहूर व्यक्ति हैं, इसलिए बाहर नहीं मिल सकते। राहुल के कहने पर महिला ने पलक्कड़ के एक होटल में कमरा बुक किया, जहां पहुंचते ही राहुल ने उस पर हमला कर दिया और गलत काम किया।

इसे भी पढ़ें: Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि वे पीड़िता द्वारा दिए गए सबूतों और बयानों के आधार पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने राहुल मामकूटथिल को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़