Kerala के विकास के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी

गोपी ने कहा, ‘‘केंद्र ने त्रिशूर में 25 एकड़ जमीन मांगी थी। त्रिशूर में अब एक अन्य बड़ी परियोजना आएगी।’’ मंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को त्रिशूर से संभवत: कुछ समस्या है, क्योंकि कई विकास परियोजनाओं को जिले से बाहर ले जाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा है कि केरल के विकास के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता वाली ‘डबल इंजन’ सरकार का होना अनिवार्य है। गोपी ने कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विरासत भवनों को संरक्षित करने की संभावनाओं का जायजा लेने के बाद शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह कहा। उनके साथ सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन भी मौजूद थे।
त्रिशूर से सांसद गोपी ने कहा, ‘‘मेरी लोगों से केवल यही प्रार्थना है कि वे अन्य राज्यों में ‘डबल इंजन’ सरकार के कारण मिल रहे लाभों को देखें।...’’ उन्होंने कहा कि केरल के विकास के लिए या तो भाजपा की सरकार होनी चाहिए या फिर ऐसी स्थिति हो जहां भाजपा शासन को प्रभावित कर सके।
केंद्र द्वारा स्वीकृत एक फॉरेंसिक प्रयोगशाला परियोजना का जिक्र करते हुए गोपी ने कहा कि इसे शुरुआत में त्रिशूर में स्थापित करने का प्रस्ताव था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा भूमि की अनुपलब्धता का हवाला दिए जाने के बाद इसे तिरुवनंतपुरम स्थानांतरित कर दिया गया।
गोपी ने कहा, ‘‘केंद्र ने त्रिशूर में 25 एकड़ जमीन मांगी थी। त्रिशूर में अब एक अन्य बड़ी परियोजना आएगी।’’ मंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को त्रिशूर से संभवत: कुछ समस्या है, क्योंकि कई विकास परियोजनाओं को जिले से बाहर ले जाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि त्रिशूर की जनता को यह बताया जाना चाहिए कि विकास परियोजनाओं को उनके जिले से बाहर आखिर क्यों भेजा जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास में हर क्षेत्र को शामिल किया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़












