केरल नर्सिंग भर्ती घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

[email protected] । Mar 29 2017 11:30AM

कुवैत में काम करने के लिए नर्सों की भर्ती करने वाली एक निजी एजेंसी के मालिक उतुप वर्गीज को सीबीआई ने खाड़ी देश से वापसी पर आज सुबह गिरफ्तार किया।

कोच्चि। केरल में हुए करोड़ों रूपये के नर्सिंग भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी को आज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। कुवैत में काम करने के लिए नर्सों की भर्ती करने वाली एक निजी एजेंसी के मालिक उतुप वर्गीज को सीबीआई ने खाड़ी देश से वापसी पर आज सुबह गिरफ्तार किया। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उतुप वर्गीज को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ वर्गीज पर कुवैत में नर्सों की भर्ती की आड़ में 300 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।

इस कथित घोटाले के दो साल पहले सामने आने पर वर्गीज खाड़ी देश चला गया था। इस सिलसिले में सीबीआई कोच्चि में प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स ए. एडोल्फस को पहले ही वर्गीज के साथ मिलकर नर्सों को कुवैत भेजने की साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए नर्सों की भर्ती से जुड़े घोटाले में एडोल्फस अन्य प्रमुख आरोपी है। वित्तीय फर्जीवाड़ा से जुड़े इस अपराध को कथित रूप से कोच्चि के एक फर्म ने अंजाम दिया है जो कुवैत के लिए नर्सों की भर्ती करती है। फर्म ने पिछले एक साल में सैकड़ों नर्सों की भर्ती की है और प्रत्येक से फीस के रूप में 19.50 लाख रूपए लिए। जबकि एजेंसी को सेवा शुल्क के रूप में महज 19,500 रूपए लेने थे। फर्म पर आरोप है कि उसने 19.50 लाख रूपए देने वाले आवेदकों से जबरन लिखित में लिया कि उन्होंने अनिवार्य सेवा शुल्क के रूप में महज 19,500 रूपए ही दिए हैं। भर्ती एजेंसी पर आयकर की छापेमारी के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़