खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की लाहौर में हत्या: सूत्र

Khalistan
Google Free License

वांछित आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ-पंजवार समूह) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़। वांछित आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ-पंजवार समूह) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि परमजीत की लाहौर स्थित उसके आवास के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023 | आर अशोक को चुनाव मैदान में उतार कर शिवकुमार की गढ़ में सेंध लगाने के प्रयास में है भाजपा

पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला पंजवार (63) मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी में लिप्त था और उसे जुलाई 2020 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक आतंकवादी घोषित किया गया था। वह 1986 में केसीएफ में शामिल हुआ था। बाद में वह इस संगठन का प्रमुख बन गया और पाकिस्तान चला गया। केसीएफ को यूएपीए के तहत एक आतंकवादी संगठन सूचीबद्ध किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़