Prime Minister के खिलाफ नारों के लिए देश से माफी मांगें खरगे और सोनिया: JP Nadda

JP Nadda
ANI

उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही नड्डा ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि कल यहां कांग्रेस की रैली में ‘‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’’ के नारे लगाए गए।

राज्यसभा में सोमवार को सदन के नेता जे पी नड्डा ने एक दिन पहले कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध लगाए गए नारों की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से देश से माफी मांगने को कहा तथा इस मुद्दे पर सत्तापक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण बैठक को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही नड्डा ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि कल यहां कांग्रेस की रैली में ‘‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’’ के नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री की मृत्यु की कामना करना बहुत ही शर्मनाक है और वह इसकी भर्त्सना करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और आदरणीय सोनिया गांधीजी को पूर देश से माफी मांगनी चाहिए।’’ इसके बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण उप सभापति हरिवंश ने बैठक शुरू होने के मात्र छह मिनट बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़