किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, समिति बनाने के दिए संकेत

Supreme court
अंकित सिंह । Dec 16 2020 2:16PM

सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया कि वह विवाद सुलझाने के लिए देशभर के किसान संगठनों और सरकार के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित कर सकती है।

पिछले 20 दिनों से दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने संबंधी याचिकाओं पर केंद्र एवं अन्य को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया कि वह विवाद सुलझाने के लिए देशभर के किसान संगठनों और सरकार के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित कर सकती है।

कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को, प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों को पक्ष बनाने का आदेश दिया और मामले की आगे की सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी। केंद्र ने कोर्ट से कहा कि सरकार किसानों के हितों के खिलाफ कुछ नहीं करेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़